बलिया। कार्यभार संभालने के बाद नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की बेहतरी के अलावा आइजीआरएस पोर्टल पर आयी जनशिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण प्राथमिकता में होगा। इसके अलावा शहर में नाला निर्माण व बाढ़ की परियोजनाएं समय से पूर्ण कराने पर विशेष जोर रहेगा। हर अस्पताल पर दवाओं की उपलब्धता व आम जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाएगा।
2008 बैच की आईएएस अफसर सौम्या अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बलियावासियों को संदेश दिया कि शासन की मंशानुरूप विभिन्न योजनाओं के जरिए पात्रों को लाभान्वित कराने के साथ उनकी हर परेशानी में जिला प्रशासन हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी उनके कार्य से जुड़े दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। सभी टेबलों पर जाकर लिपिकों से जरूरी जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
0 Comments