बलिया। जिलाधिकारी कार्यालय में इण्डियन रेड क्रास सोसायटी ने अपने नये अध्यक्ष/जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल का स्वागत बुके एवं मोमेंटो भेंट कर किया। सोसायटी के उपाध्यक्ष/सीएमओ डॉ नीरज कुमार पाण्डेय, सचिव/एसीएमओ डॉ आनंद कुमार व डीसी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय की अगुवाई में पहुंचे सदस्यों से बातचीत में डीएम ने कहा जहां भी मेरी जरूरत होगी, मैं बतौर अध्यक्ष रेड क्रास के सहयोग में हमेशा तैयार हूं।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सौम्या अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रास सोसायटी आपदा में जनमानस की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। कहा कि आगे भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखती हूं। इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी बलिया के सभापति संजय कुमार गुप्ता, उप-सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ पंकज ओझा, सरदार जितेन्द्र सिंह, नंदिनी सिंह, मुस्कान चौरसिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments