बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठतम नेता पूर्व सांसद हरिवंश सहाय के निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक प्रगट किया हैं। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शोकसभा हुई, जिसमें वक्ताओं ने पूर्व सांसद हरिवंश सहाय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहायजी एक सच्चे सामाजवादी एवं जमीनी नेता थे।
पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि सहाय जी समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तंभ थे। वे हमेशा गरीबों और कमजोरो की बात मजबूती से रखते थे। साथ ही पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं का सबसे अधिक ख्याल रखते थे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी और समाजवादी विचारधारा को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं दिख रही है। सहाय जी मेरे अति करीबी रहे। मेरी कर्मभूमि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता हैं। इस नाते भी हमलोग एक साथ समाजवादी विचारधारा के विस्तार हेतु बहुत काम किए थे।उनका निधन मेरा व्यक्तिगत नुकसान है। इस अवसर पर डा. विश्राम यादव, सुनील मौर्या, हीरा लाल वर्मा, अशोक यादव, रजनीश पाण्डेय, बिहारी पाण्डेय, रामदेव यादव, हरेंद्र गोड, रमाशंकर यादव, सुभाष इत्यादि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजमंगल यादव एवं संचालन सुशील पाण्डेय "कान्हजी"ने किया।
0 Comments