बैरिया, बलिया। उप्र से बिहार होते हुए वध के लिए बंगाल ले जाये जा रहे गो-वंशों के साथ दो तस्करों को चांददियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह सफलता चौकी चांददियर के पास एनएच 31 पर बुधवार को तड़के मिली। संबंधित तस्करों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उस पिकअप को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, जिस पर लादकर गोवंश को बिहार के रास्ते बंगाल बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था।
पिंटू यादव पुत्र रामाश्रय यादव (रामनगर थाना दोकटी) तथा धर्मेंद्र नट (पीलापुर थाना नवानगर जनपद बक्सर तथा हाल मुकाम दलपतपुर थाना बैरिया) बुधवार की भोर में सफेद रंग की पिकअप पर चार गाय व दो बछड़े लादकर बिहार ले जा रहे थे, तभी चौकी इंचार्ज चांददियर बांके बहादुर सिंह ने हमराही सिपाही विमल कुमार सिंह, रत्नाकर सिंह तथा दिवाकर भारती के साथ मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पिकअप को रोक लिया। पिकअप से चालक पिंटू यादव व धर्मेंद्र नट को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ किया तो गोवंश तस्करी का राज खुला। पुलिस ने पकड़े गए गोवंश तस्करों को सुसंगत धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया है, जबकि गोवंशों को गो आश्रय केंद्र भगवानपुर में भिजवा दिया गया।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments