बलिया। राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य से अमर्यादित भाषा में बात करने व कार्य में लापरवाही की शिकायत पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ योगेंद्र कुमार सिंह ने वरिष्ठ लिपिक कलामुद्दीन को निलंबित कर दिया है। निलंबित लिपिक को राजकीय इंटर कालेज आजमगढ़ से संबद्ध किया गया है।
राजकीय बालिका इंटर कालेज बलिया के वरिष्ठ लिपिक कलामुद्दीन पर आरोप है कि वह प्रधानाचार्य अलका पांडेय से दो जून को बिना अनुमति लिए विद्यालय परिसर से बाहर चले गए। प्रधानाचार्य द्वारा मोबाइल पर डाटा फीडिंग की सूचना देने पर भी वह कार्यालय काफी विलंब से पहुंचे। मोबाइल पर वार्ता के दौरान लिपिक ने प्रधानाचार्य से अमर्यादित भाषा में भी बात की। इसकी शिकायत प्रधानाचार्य ने संयुक्त शिक्षा निदेशक से कीं। संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ योगेंद्र कुमार सिंह ने शासकीय कार्यों में उदासीनता बरतने का दोषी मानते हुए वरिष्ठ लिपिक को निलंबित कर दिया है। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी संस्तुति की है।
0 Comments