आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धन्धारी गांव में मंगलवार की देर रात गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपित असलहा समेत भाग निकले। वहीं, गोलियों की गूंज से गांव में सन्नाटा पसर गया। एसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित परिवार से जानकारी ली।
गांव निवासी श्रीनारायण के पुत्र मनोज सिंह, मनीष सिंह और संदीप सिंह है। मनोज का अपने परिवार में ही संपत्ति बंटवारे का मामला चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक पिता श्रीनारायण से मनोज का विवाद मंगलवार की सुबह में हुआ था, लेकिन गांव के लोगों ने मामले को सुझला दिया। आरोप है कि रात में फिर कहासुनी हुई तो मनोज ने पिता श्रीनारायण पर गोली चला दी। मनीष उस समय मौके पर नहीं था, लेकिन गोली चलने और पिता की चीख सुनकर पहुंचा तो उसे भी गोली मार दी गई। चाची अवधराजी पर भी हमला किया गया। गांव होने के कारण रात नौ बजे ही अधिकांश लोग सो रहे थे, लिहाजा गोली चलने की आवाज सुनने के बावजूद बहुत देर तक ग्रामीण घरों में ही दुबके रहे। पुलिस पहुंची तो ग्रामीण एक-एक कर बाहर निकलने की हिम्मत जुटा सके और आरोपी भाग निकला।
0 Comments