मझौवां, बलिया। श्री श्री 1008 श्रीत्यागी जी महाराज के नेतृत्व में बड़की बेलहरी मठिया पर आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्घालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। भीषण गर्मी के बावजूद बारहगांवा एवं क्षेत्र के श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में लगातार यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे है। यज्ञस्थल पर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान व हर हर महादेव के जयघोष से इलाके का वातावरण भक्तिमय बना है।
श्री श्री 1008 श्रीत्यागी जी महाराज का कहना है कि क्षेत्रीय लोगों से काफ़ी सहयोग मिल रहा है। इस मठिया का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है। यज्ञ की पूर्णाहुति 17 जून को विशाल भंडारे के साथ होगी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि डॉ. भूपेश सिंह, समाजसेवी नागेंद्र सिंह, गाया गिरी, पप्पू सिंह, शशिभूषण कुंवर, मुन्ना बघेला, टुना सिंह, सुरेंद्र कुंवर, पप्पू कुंवर, पूर्व प्रधान संजय ओझा, पूर्व प्रधान अनिल सिंह, समाजसेवी शंकर सिंह, सुनिल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, धुरुप कुंवर, साधु सिंह, राजनाथ कुंवर, सुरेंद्र सिंह, हरेराम राम, उमेश सिंह, जितेन्द्र माली, योगेश भारती, ब्रजेश साह, प्रभु जी, रामरेखा दूवे, झुनझुन सिंह, पंकज सिंह और संजय का श्रम दान जारी है।
0 Comments