बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान राम भजन शाह की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। राम भजन शाह छठ घाट के पास अपने बैगन के खेत में मचान पर बैठकर रखवाली कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। आकाशीय बिजली की आग से मचान व मचान के ऊपर रखी पलानी भी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान संजय कुमार ने पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन को दी है। घटना से इकलौता पुत्र राजेंद्र शाह व पत्नी अशर्फी देवी का रोते-रोते बुरा हाल है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments