To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

हाई कोर्ट के आदेश पर बलिया में अवैध कब्जा पर गरजा बुलडोजर

बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के मौजा  सोनबरसा ग्राम पंचायत दलन छपरा का पुरवा जमीन बढ़ी में शनिवार को बुलडोजर चला, जो चहारदिवारी तोड़कर चकरोड की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया। उच्च न्यायालय के आदेश के आदेश पर तहसीलदार बैरिया शैलेश चौधरी ने सोनबरसा मौजे के जमीन बढ़ी पुरवा में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए भारी पुलिस बल के साथ शनिवार को दोपहर पहुंचे। वहां चकरोड पर चहार दिवारी के रूप में अतिक्रमण को बुलडोजर से मुक्त कराया। थानाध्यक्ष दोकटी रोहन राकेश, चौकी प्रभारी लालगंज परमानंद तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा। तहसीलदार ने बताया कि उक्त चकरोड पर कुछ लोगो द्वारा चहार दिवारी आदि बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसको हटाने के लिए उच्च न्यायालय से आदेश पारित किया गया था। शनिवार को चकरोड को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया।


शिवदयाल पांडेय मनन

Post a Comment

0 Comments