बलिया। रसड़ा कोटवारी मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डेहरी गांव के सामने उरुआ पोखरा के समीप मंगलवार की सायं तेज रफ्तार बाइक के विद्युत पोल से टकरा कर खाई में पलट गई। इससे बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे रसड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु बलिया भेज दिया। डेहरी गांव निवासी विजय शंकर राजभर किसी काम से कोटवारी गया था। वहां से बाइक से गांव लौट रहा था, तभी हादसा हो गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments