बलिया। आईआईटी बीएचयू में एमटेक के छात्र का शव शनिवार देर रात विश्वश्वरैया हॉस्टल में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से विश्वश्वरैया हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच सन्नाटा पसरा है।
एमटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) द्वितीय वर्ष के छात्र हाथरस के पीछौती गांव निवासी भगवान सिंह (28) ने खुदकुशी क्यों की, कारण स्पष्ट नहीं है। विश्वश्वरैया हॉस्टल के दूसरे तल पर स्थित कमरा नंबर 228 में वह रहता था। चर्चा है कि वह प्लेसमेंट न होने के कारण हताश था। छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
0 Comments