बलिया। मनियर-बांसडीह मार्ग पर शुक्रवार की सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किशोरी की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक किशोरी का ममेरा भाई घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे के वार्ड नं. छह निवासी 17 वर्षीय खुशबू पुत्री अशोक ठाकुर अपने ममेरे भाई आलोक के साथ बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छाता आसचौरा गांव स्थित ननिहाल जा रही थी। दोनों अभी छितौनी गांव के पास पहुंचे थे, तभी ट्रक ने इनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में खुशबू की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं, घायल ममेरे भाई आलोक ठाकुर (19) को अस्पताल भेजवाया।
0 Comments