बांसडीह, बलिया। बांसडीह-मनियर मुख्य मार्ग पर स्थित बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव के सामने रविवार को तड़के बेकाबू ट्रक ने खराब ट्रेलर को ठीक कर रहे खलासी समेत दो लोगों को रौंद दिया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचावाया। मृतक की शिनाख्त ट्रेलर क्लिनर रामनयन (30) पुत्र सुन्नर (निवासी : हैदराबाद थाना रौनापार जिला आजमगढ़) तथा घायल की पहचान दीपक वर्मा (22) पुत्र स्व. ठाकुर वर्मा ( निवासी : देवरिया कला थाना फेफना, बलिया) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें : Ballia Breaking News : नपा बलिया के EO सस्पेंड, संगीन है आरोप
हालपुर के सामने बांसडीह-मनियर मुख्य मार्ग पर एक ट्रेलर यूपी 50 बीटी 1047 खराब अवस्था में खड़ा था, जिसका मरम्मत ट्रेलर का खलासी कर रहा था। इसी बीच बांसडीह की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक के धक्के से मरम्मत कर रहे रामनरायन की मौके पर ही हो गयी। वही दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया : पंचतत्व में विलीन हुए 'तेज', सोशल मीडिया पर दिखा 'प्रताप' Ballia News
विजय कुमार गुप्ता
0 Comments