रामगढ़, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ में शुक्रवार की भोर में रामगढ़ सुनार टोला निवासी कृष्णा केसरी (24) पुत्र चंदूलाल केसरी को धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। चीख-पुकार व हो हल्ला सुन ग्रामीणों को आते देखकर हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर चार लोगों को हिरासत में ले ली।
यह भी पढ़ें : बलिया में युवाओं का उग्र प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़, खड़ी ट्रेन में लगाई आग ; सुनें एसपी की प्रतिक्रिया
बता दें कि रामगढ़ सुना टोला निवासी चंदूलाल का लड़का कृष्णा केसरी शुक्रवार की सुबह अपने घर से रामगढ़ बलिहार मार्ग पर स्थित अपने दुकान को खोलने के लिए जा रहा था। अभी वह रामगढ़ मस्जिद से 100 मीटर आगे पूरब की तरफ बढ़ा था, तभी हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर कर छटपटाने लगा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना घायल युवक के परिजनों को दी। घायल युवक का उपचा जिला चिकित्सालय में चल रहा है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : बलिया DIOS का सख्त आदेश : बिना अनुमति नहीं खुलेंगे स्कूल और कोचिंग संस्थान, विद्यालयों के कार्यालय भी अग्रिम आदेश तक बंद
0 Comments