नहर पुलिया के पास मिला शव
बलिया। नगरा गड़वार मार्ग पर कुरेजी नहर पुलिया में मंगलवार की शाम अलगू राजभर का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। अलगू सुबह ही घर से निकले थे, लेकिन देर तक नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। इसी बीच, पानी में शव मिलने की जानकारी हुई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा : बलिया के चार लोगों की दर्दनाक मौत, डाक्टर दम्पती गंभीर
ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चलना पड़ा भारी
बलिया। ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आकर हो गयी। घटना बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छाता गांव के पास की है। छाता निवासी रोहित नट अपने गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर चल रहा था, तभी पीछे से ट्रेन आ गई। रोहित उसकी आवाज नहीं सुन सका। इस वजह से ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments