बलिया। जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में बीएसए शिवनारायण सिंह ने शैक्षिक सत्र 2022-23 में विभागीय आदेशों के क्रियान्वयन के दृष्टिगत प्रभावी एवं शासन/परियोजना/ विभाग द्वारा समय-समय पर सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्यों (मिशन प्रेरणा, कायाकल्प) के क्रियान्वयन के लिए जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती में आंशिक संशोधन किया है। वहीं, कार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक) उप्र प्रयागराज के विभिन्न आदेश 07 जनवरी 2022 द्वारा स्थानान्तरित होकर आये 04 खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया में कार्यभार सम्भालने के बाद पदस्थापित किया गया है।
अखिलेश कुमार झा को हनुमानगंज ब्लाक में पदस्थापित किया गया। इनके पास दुबहर व मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। मानवेन्द्र पाण्डेय को नगरा, अनूप कुमार को नवानगर ब्लाक की जिम्मेदारी मिली है। अनूप कुमार के पास पंदह का अतिरिक्त प्रभार है। राकेश सिंह को सीयर ब्लाक का बीईओ बनाया गया है।
सुनील कुमार चौबे को बांसडीह की जिम्मेदारी दी गई है। इनके पास मनियर का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। मनोज कुमार सिंह को पंदह से रसड़ा भेजा गया है। वहीं, गड़वार बीईओ पंकज चतुर्वेदी को सोहांव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लोकेश मिश्रा को बेरूआरबारी से हटाकर चिलकहर भेजा गया है, जबकि रसड़ा तथा नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे हिमांशु कुमार मिश्रा अब बेरूआरबारी तथा नगर क्षेत्र की कमान संभालेंगे। रेवती के बीईओ रत्नशंकर पाण्डेय को बेलहरी का अतिरिक्त प्रभार मिला है। बैरिया बीईओ दुर्गा प्रसाद सिंह को मुरलीछ्परा में पदस्थापित किया गया है। इनके पास बैरिया का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
0 Comments