To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

प्रदेश में 520 राजस्व निरीक्षक बनें नायब तहसीलदार, देखें पूरी लिस्ट


लखनऊ। उप्र अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (नायब तहसीलदार) सेवा नियमावली 2003 यथा संशोधित 2014 में प्राविधानित व्यवस्था के अधीन चयन वर्ष 2017-18, 2018-2019, 2019-2020, 2020-2021 एवं 2021-2022 के लिए पोषक संवर्गों से नायब तहसीलदार पद पर प्रोन्नति हेतु उप्र लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में 13-06-2022 से 176-2022 तक आयोजित चयन समिति की बैठक के कम में पत्र संख्या: 63 (V) /09 / पी / एस-5 / 2021-22 दिनांक 27.06.2022 के माध्यम से प्राप्त चयन समिति की संस्तुतियों के आधार पर राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर वेतन बैण्ड-2 वेतनमान रूपया 9300-34800 ग्रेड पे रूपया 4200/- (सातवें वेतन आयोग में पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के लेवल 6 में वेतन रू. 35400-112400) में प्रोन्नत करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखने तथा उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ संख्या-6 में अंकित जनपद में तैनाती दी गयी है। 
देखें लिस्ट








"



 




 













Post a Comment

0 Comments