बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती, ब्यासी निवासी सूर्यभान खरवार उर्फ दीपू (20) पुत्र कृपाशंकर खरवार उर्फ बिहारी की मौत ट्रेन से कटकर जंघई स्टेशन पर हो गयी। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, आनन-फानन में दीपू के पिता गांव के कुछ लोगों के साथ जंघई के लिए रवाना हो गये।
बताया जा रहा हैै कि सूर्यभान खरवार उर्फ दीपू सोमवार की रात अपने मित्र रजनीश राम पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा दिलवाने प्रयागराज ट्रेन से जा रहे थे। पॉलिटेक्निक परीक्षा मंगलवार को ही था, लेकिन जंघई स्टेशन के आस-पास ट्रेन से गिरकर दीपू की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इनकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। सूर्यभान अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। वह एक मिस्त्री के रूप में एल्यूमीनियम की किवाड़ी-फाटक इत्यादि बनाने का कार्य करते थे। पूरे परिवार का सहारा सूर्यभान ही थे।
0 Comments