बलिया। डायट पकवाइनार के वरिष्ठ प्रवक्ता से बलिया बीएसए बने मनिराम सिंह 01 जुलाई को कार्यभार ग्रहण कर सकते है। सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महराजगंज, गोंडा व बस्ती में बतौर बीएसए कार्य कर चुके मनिराम सिंह की तैनाती जुलाई 2021 में डायट पकवाइनार, बलिया पर वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में मिली थी। अपने कार्च के प्रति सदैव ईमानदार रहने वाले मनिराम सिंह कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में भी जाने जाते है।
0 Comments