बैरिया, बलिया। 20 वर्षों से प्राथमिक शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षा मित्र अपने भविष्य को लेकर परेशान है। शिक्षा मित्रों का आंसू पोछने वाला कोई नहीं है। ऐसे में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने शनिवार को सांसद विरेंद्र सिंह मस्त को पत्रक देकर मानदेय बढ़वाने व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहल करने की गुहार लगाई है।
शिक्षामित्रों ने सांसद को बताया कि दस हजार रुपये प्रतिमाह अल्प मानदेय उन्हें मिलता है। इस महंगाई के दौर में दस हजार रुपये से परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है। ऐसे में उनका मानदेय बढ़ाने व अन्य सुविधाएं दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करने का निवेदन किया है। सांसद ने शिक्षामित्रों को भरोसा दिया कि इस बाबत मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात करूंगा, जो भी मुझसे संभव है शिक्षामित्रों की भलाई के लिए करूंगा। इस अवसर पर पंकज सिंह के अलावा अखिलेश पांडे, रमेश पांडे, श्याम नंदन मिश्रा, विनोद चौबे, वीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments