बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील परिसर में उपजिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में मुकदमे की पैरवी में आये वादकारी को कतिपय लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। कुछ अधिवक्ताओं व वादकारियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। अधिवक्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज बैरिया सुनील कुमार सिंह ने मौके पर पहुचकर घायल को इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया।
दोकटी थाना क्षेत्र के दलकी नम्बर दो निवासी जयशंकर चौबे (58) गुरुवार को तहसील स्थित उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में मुकदमे की पैरवी में गए हुए थे। वहीं कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए।इस बाबत पूछने पर चौकी इंचार्ज बैरिया सुनील कुमार सिंह ने तहसील परिसर में मारपीट की घटना के संदर्भ में बताया कि घायल को मैंने सोनबरसा अस्पताल पहुचाया है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरान्त कार्यवाही की जायेगी।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments