बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के खैरा चक हेतीम गांव में शनिवार की शाम नहाते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
खैराचक हेतिम गांव निवासी श्रीनाथ उर्फ मल्लू (24) शनिवार की शाम को नहाने के लिए अपने घर में हैंडपंप पर गया था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
0 Comments