बलिया। स्टेशन-मालगोदाम रोड पर स्थित बलिया आर्म्स कारपोरेशन में सोमवार की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। मकान में फंसे लोगों को किसी तरह लोहे की सीढ़ी की मदद से पड़ोस के घर में सुरक्षित उतार लिया गया। इस बीच, पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गयी। मुहल्लेवासियों एवं फायर ब्रिगेड के जवानों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हो सका है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अचानक ही असलहा दुकान के ऊपरी मंजिल में आग लग गयी। परिवार वालों ने खुद के प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। आग से बचने के लिये घर की महिलाओं व बच्चों को छत पर पहुंचा दिया। किसी तरह लोहे के सीढ़ी की मदद से उन्हें पड़ोस के घर पर उतारा गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी। आस-पड़ोस व मुहल्ले वालों की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।
0 Comments