बलिया। भीमपुरा पुलिस ने चोरी की दो बाइकों (यूपी 54एएफ 0424 व यूपी 60 एई 4962) के साथ 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, रामपुरिया चाकू और दो मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।
यह भी पढ़ें : बलिया : एसआर केस का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
थानाध्यक्ष रामसजन नागर मय फोर्स ने रविवार को हनुमान मंदिर भिण्ड नहर के पास कृष्णा गौड़ पुत्र जय प्रकाश गौड़ (निवासी युसूफपुर, थाना रामपुर, मऊ), प्रदीप पटेल पुत्र जयनाथ पटेल (निवासी हसनपुर, थाना रामपुर, मऊ) व अमित यादव पुत्र सुरेश यादव (निवासी बहादुरपुर, थाना रामपुर, मऊ) को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी व बरामदगी से भीमपुरा थाने में दर्ज दो अभियोग का अनावरण हो गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा कां. सत्य मौर्या, रमेश चौहान, विजय प्रकाश व नवीन कुमार गोड़ शामिल रहे।
0 Comments