बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत हरखू ब्रह्म बाबा स्थान मंदिर के सामने (चांदपुर नईबस्ती) में गुरुवार की रात हुई चित्तबिसांव खुर्द निवासी राकेश सिंह की हत्या का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने कोलकला निवासी संदीप उर्फ मिट्ठू पाण्डेय, चांदपुर नईबस्ती निवासी अनरुद्ध सिंह तथा सिंगही निवासी पवन कुंवर व संजीत कुंवर को गिरफ्तार किया है।
चित्तबिसांव खुर्द निवासी राकेश सिंह को गुरुवार की रात चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। गम्भीरावस्था में उसके पिता रमाकान्त सिंह द्वारा जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर राकेश सिंह की मौत हो गयी थी। पुलिस ने रमाकान्त सिंह की तहरीर पर धारा 302, 504, 34 भादवि के तहत चार नफर के खिलाफ पंजीकृत किया था।
0 Comments