बलिया। नरही पुलिस ने चोरी की 02 बाइक के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता कोरण्टाडीह गेस्ट हाउस गेट के पास मिली। दोनों अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में पाबंद कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उनि मन्तोष सिंह मय हमराह कां. प्रकाश सिंह व प्रवेश दिनकर के साथ संदिग्ध व्यक्ति व वाहयों की चेकिंग सरायकोटा में का रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर कोरण्टाडीह गेस्ट हाउस गेट के पास से मुरली कुमार पटेल पुत्र अरूण चौधरी (निवासी विराट नगर, थाना माडल नगर, जनपद बक्सर बिहार) व सुहेल खां पुत्र रूकमान खान (निवासी मुशाफिरगंज थाना माडल, नगर, जनपद बक्सर बिहार) को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तों को धारा 411, 413, 420, 467, 468, 471 आईपीसी में पाबंद कर चालान न्यायालय किया गया।
बरामद बाइकें
2. मोटरसाइकिल बजाज विक्रांत V15 (वाहन नं. UP60AC 4031)
0 Comments