बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही गांव के पूरब खेत में एक महिला की लाश मिलने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। मृतका की पहचान राजमुनी देवी (65) निवासी चिंतामणि राय के टोला के रूप में हुई। टेंगरही प्रधान शुभम सिंह की सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला कैसे मरी ? इस बात की चर्चा लोग कर रहे थे। महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। बताया जा रहा है कि महिला काफी दिनों से टेंगरही, पाण्डेयपुर आदि गांव में घूमती थी। लोगो के घर जाकर भोजन मांग कर करती थी। महिला के लाश के पास पुड़ी, कपड़े में बंधा आटा चावल आदि बरामद हुआ है। सारा समान पुलिस लाश के साथ ले गयी।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments