बलिया। असमय चीरनिद्रा में सो चुके प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री व रसड़ा के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह की गतात्मा की शांति के लिए 17 जून को कम्पोजिट विद्यालय रसड़ा पर सुबह 10 बजे से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। इसमें जनपद के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारियों के साथ ही समस्त शिक्षक-कर्मचारी संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों की उपस्थिति निवेदित है। श्रद्धांजलि सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि शिक्षक साथी तेज प्रताप सिंह का असमय जाना, असह्य है। आज अपने शिक्षक साथी तेज प्रताप सिंह को श्रद्घासुमन अर्पित करने के लिए कम्पोजिट विद्यालय रसड़ा पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित है, जिसमें 'आप सभी शिक्षक और कर्मचारी साथी आवें तथा अपने प्रिय साथी तेज प्रताप सिंह की गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।'
0 Comments