बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर चौकी क्षेत्र में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। मधुबनी गांव के बिचला टोला निवासी बिशुन देव मौर्य के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सोने, चांदी के जेवर के अलावा 17500 रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया।घटना गुरुवार रात की है।
यह भी पढ़ें : बलिया डीएम का तेवर तल्ख, ठेकेदार पर गिरी दो लाख की गाज ; जानें वजह
बिशुन देव मौर्य की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है।तीनों बेटे व बहुएं बाहर रहती है। बिसुन देव मौर्य अकेले मधुबनी अपने घर में रहते है। गुरुवार को वह अपने रिस्तेदारी में शेरिया चले गए थे। सुबह लौटे तो मेन गेट व घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के भीतर जाने पर सभी कमरों के ताला टूटे हुए थे। चोरों ने बड़े आराम से बक्सों का ताला तोड़कर लगभग आठ लाख से अधिक रुपये का सोने, चांदी का जेवर व 17500 रुपये नगद चुरा लिया।
पीड़ित बिशुन देव मौर्य ने बताया कि मेरे सभी बहुओ के सोने, चांदी के जेवर के अलावा मेरे मृत पत्नी का मंगल सूत्र, झुमका व मांग टीका चोर चुरा ले गए है। घटना की तहरीर सुरेमनपुर पुलिस चौकी में दी गयी है, किन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। इस बाबत चौकी इंचार्ज सुरेमनपुर अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments