करंट से गई जान
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के अब्बासपुर में दरवाजे के पास गिरे बिजली के तार को हटाते समय एक मजदूर की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है। गांव निवासी तपेसर धरिकार के घर के सामने से गुजर रहा बिजली का तार शनिवार की शाम को टूट कर लटक गया था, जिसे तपेसर एक तरफ़ रख रहे थे। उसी समय अचानक करंट आ गया, जिससे तपेसर की मौत हो गयी।
नहर पुलिया में फंसा मिला शव
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के सवन नहर में पुलिया के पास वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की मोपेड घटना स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर खड़ी मिली। पकड़ी के मिश्रौली निवासी तारकेश्वर मिश्रा गांव में ही किराना दुकान चलाते थे। शनिवार की शाम घर से मोपेड से निकले थे। वह देर रात तक नही लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला।रविवार की सुबह नहर की पुलिया में शव फंसे होने की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments