बलिया। बिल्थरारोड-नगरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम उभांव थाना क्षेत्र के बिड़हरा तिरनई चट्टी के पास तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो सलेमपुर से नगरा की तरफ जा रहे थे। बिड़हरा तिरनई चट्टी के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से इनकी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इससे दोनों बाइक चालक क्रमशः नगरा थाना के खड़हरा पड़री निवासी 24 वर्षीय दिलीप चौहान व ताड़ी बड़ा गांव परशुरामपुर निवासी 27 वर्षीय विशाल सिंह की मौत हो गयी। वहीं, पड़री नगरा निवासी 27 वर्षीय बबलू चौहान, कुत्तुपुर मऊ निवासी 19 वर्षीय रघुवंश चौहान घायल हो गये।
0 Comments