बैरिया, बलिया। लेखपाल की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ धारा 447 व (3) लोक संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इन्हें भू-माफियां घोषित किया जा सकता है, क्योंकि मामले में प्रशासन काफी सख्त है।
मामला बैरिया थाना क्षेत्र के चक गिरधर तिवारी के मिल्की गांव का है। वहां ग्राम समाज के गड्ढे को पाटकर अवैध निर्माण किया गया था, जिसे उच्च न्यायालय कि आदेश के अनुपालन में 22 मई को तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस बल की उपस्थिति में बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया था। पुनः उसी जमीन पर संबंधितों ने टीन शेड, प्लास्टिक, तिरपाल, मूज की पलानी आदि लगाकर दोबारा अवैध अतिक्रमण कर लिया है। इस बाबत गांव के ही रतन तिवारी ने उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मित्र को शिकायती पत्र दिया था।
जांच के बाद क्षेत्रीय लेखपाल शिवमंगल राम की तहरीर पर पूर्व प्रधान रामबदन यादव, दीनानाथ यादव, वीरेंद्र नाथ यादव, मुन्ना यादव, हरेराम यादव व कृपाशंकर गोड़ के खिलाफ धारा 447 व (3) लोक संपत्ति अधिनियम के तहत मामला बैरिया थाने में दर्ज किया गया है। इस बाबत पूछने पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि उप जिलाधिकारी बैरिया के निर्देश के अनुपालन में आरोपियों को भू-माफिया घोषित कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि पूर्व प्रधान राम बदन यादव के भाई की पुत्रवधू रामावती देवी वर्तमान में इस गांव की प्रधान है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments