बलिया। नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदायर गांव में गुरुवार की सुबह चांदनी (28) पत्नी घूरन चौहान की लाश फंदे से लटकती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
चंदायर निवासी घूरन चौहान दुबई में काम करता है। घर पर उसकी पत्नी चांदनी व बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। गुरुवार की सुबह चांदनी की लाश कमरे में फंदे से लटकती मिली। परिवार के लोगों ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने फंदे से उतारकर डॉक्टर के यहां ले गये, जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। एसओ नगरा देवेंद्र नाथ दूबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments