बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के डोमन टोला प्राथमिक विद्यालय के पास बुधवार को तड़के लूटेरों ने असलहे के बल पर शिक्षक निशांत मिश्र से उनकी मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया। मोटरसाइकिल पर बैठे शिक्षक निशांत मिश्र के पुत्र नमन मिश्र (18) के चीखने चिल्लाने पर लुटेरों ने उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीछे से अन्य बारातियों को आते देख लुटेरे भाग निकले। ग्रामीणों ने घायल नमन मिश्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया।
बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र के मठिया गांव निवासी योगेश मिश्र के यहां से बारात बैरिया थाना क्षेत्र के डोमन टोला गांव में कृष्णकांत पांडे के यहां मंगलवार को गई थी। रात में शादी संपन्न होने के बाद भोर में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर के शिक्षक मिश्र के मठिया गांव निवासी निशांत मिश्रा अपने पुत्र नमन मिश्रा के साथ मोटरसाइकिल से घर के लिए निकल गए। कुछ ही दूरी पर तीन चार की संख्या में बदमाश सड़क पर खड़े थे, जिन्होंने उन्हें रोकने का संकेत किया। जैसे ही निशांत मिश्र रुके। उनकी मोटरसाइकिल छिनने लगे। पीछे बैठा नमन शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर बदमाशों ने उसे बुरी तरह से पीट दिया। पीछे से अन्य बारातियों को मोटरसाइकिल से आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए।पीड़ित द्वारा घटना की सूचना बैरिया पुलिस को दी गई है। दूसरी तरफ एसएचओ धर्मवीर सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की कोई सूचना नहीं है। फिर भी इस मामले को मैं दिखवा रहा हूं।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments