बैरिया में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चला, जबकि रानीगंज बाजार में अतिक्रमण से सबसे अधिक परेशानी होने के बावजूद अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से आग्रह किया है कि आम लोगों की असुविधाओं को देखते हुए तत्काल अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कराने को गुहार लगाई है। इस बाबत पूछने पर उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि रानीगंज में अपील के बाद व्यपारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया था। यदि दुबारा अतिक्रमण होता है तो अभियान चलाकर अतिक्रमण खत्म कराया जाएगा।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments