सिकन्दरपुर, बलिया। खेजुरी पुलिस ने पिछले दिनों घर से गायब हुए दोनों नाबालिगों को सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा से शनिवार की देर रात बरामद कर लिया। उधर, दोनों बालकों के मिलने की सूचना से परिजन खुशी से झूम उठे। रविवार को एसएचओ अखिलेश कुमार ने कागजी कोरम पूरा कर दोनों बालकों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें : बलिया : दो पक्षों में बवाल, आठ रेफर
बता दें कि खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा (बेलौना) निवासी खलील अंसारी का पुत्र दानिश अंसारी (16) व उसका पड़ोसी मोहित प्रजापति (12) पुत्र सुरेश प्रजापति 24 मई की सुबह करीब 10 बजे घर से उस समय गायब हो गए थे, जब किसी रिश्तेदारी में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को वापस लौटने के बाद परिजनों ने दोनों को आस पड़ोस और रिश्तेदारी में पूछताछ की, पर कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो 27 जून को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसके बाद से ही परिजन और पुलिस उनकी बरामदगी के प्रयास में जुटी थी। इस सम्बन्ध में एसएचओ अखिलेश कुमार ने बताया कि गुमसुदगी का मामला दर्ज करने के बाद से ही ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा था। शनिवार को गस्त के दौरान मुखबिर ने गायब इन बालकों के पचखोरा के पास होने की सूचना दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पहुंची पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया। उधर दानिश और मोहित ने बताया कि वे गरीब नवाज ट्रेन से किशनगंज चले गए थे।
0 Comments