To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : महावीरी झंडा जुलूस को लेकर एएसपी और एसडीएम ने अखाड़ेदारों से की इन विन्दुओं बात

सिकन्दरपुर, बलिया। एक जुलाई को नगर में  निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस को लेकर जहां अखाड़ेदारों ने तैयारी शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने लगा है। इसी क्रम में सोमवार को सिकन्दरपुर थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सभी 11 अखाड़ों के अध्यक्षों ने भाग लिया। 

यह भी पढ़ेंबलिया : शिक्षक नेता तेजप्रताप सिंह की तबीयत बिगड़ी, वाराणसी में चल रहा उपचार

एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि जुलूस की पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित अखाड़ा परिषद के अध्यक्षों की होगी। परिषद के पदाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। वही मातहतों को अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें11 जून को स्वयं से शादी करेगी यह लड़की, अकेले मनाएगी हनीमून ; जानें वजह

एसडीएम प्रशांत नायक ने डीजे पर पूर्ण प्रतिबंधित करने की जानकारी अखाड़ेदारों को दी। कहा कि छोटे साउंड सिस्टम का प्रयोग किया जा सकेगा। उसके माध्यम से भक्तिमय गीत बजाया जा सकेगा। वहीं परम्परानुसार जुलूस निकालने की सलाह दी। कहा कि कोई भी नई परम्परा शुरू न की जाए। बता दें कि 18 जून को महावीरी झंडा का पहला जुलूस निकलेगा, जबकि मुख्य जुलूस एक जुलाई को निकलेगा।


इन अखाड़ों के पदाधिकारी रहे मौजूद

शांति समिति की बैठक में श्रीराम अखाड़ा, लक्ष्मण अखाड़ा मैनापुर, भरत अखाड़ा बढ्ढा, शत्रुघ्न अखाड़ा गोला बाजार, रहिलापली अखाड़ा, मोहल्ला मिल्की अखाड़ा, जलालीपुर अखाड़ा, खानचक  अखाड़ा, चतुर्भुज नाथ अखाड़ा, भिखपुरा अखाड़ा, चौक बाजार अखाड़ा के अध्यक्ष और अन्य लोग पदाधिकारियों ने अधिकारियों के सामने अपनी बातें रखी। इस दौरान नगर साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर सबने नाराजगी जाहिर की और उसे ठीक कराने की मांग की। 

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर  क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, एसएचओ सिकंदरपुर पंकज सिंह, अधिशासी अधिकारी अरुण यादव, एलआईओ राजेश दुबे, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र, प्रयाग चौहान, भीषम चौधरी, खुर्शीद आलम, नजरूल बारी, हाफिज इलियास, महेंद्र नाथ पुजारी, राजू, मुन्ना हाशमी, राकेश चौधरी, जमील अहमद, इश्तियाक अहमद, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments