बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : भीषण Road Accident में दो सगे भाईयों समेत 6 की मौत
दोकटी थानाक्षेत्र के मुरारपट्टी निवासी पिंकी पत्नी सतपाल बारी ने तहरीर में लिखा है कि उसने अपनी बेटी संध्या की शादी 20 मई 2022 को करम्मर निवासी संतोष पुत्र सुखारी बारी से हिन्दू रीति-रिवाज से सम्पन्न कराया था। विवाह के अगले ही दिन से संध्या को ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए उत्तपीड़न किया जाने लगा। इसकी सूचना संध्या द्वारा फोन से मिलता रहता था। शुक्रवार को पिंकी को किसी ने फोन से ही सूचना दिया कि तुम्हारी लड़की बीमार है। जब वो वहां पहुंची तो संध्या मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई थी। इस सम्बन्ध में पीड़िता की तरफ से तहरीर में दो लोगो को आरोपी बनाया गया है, जिसमें एक पिंटू बारी पुत्र नागेश्वर बारी निवासी ग्राम रेवती (वार्ड नं.11) थाना रेवती भी शामिल है।
रवीन्द्र तिवारी
0 Comments