बैरिया, बलिया। सरकार द्वारा अतिक्रमण खाली कराने के फरमान पर भी लोक निर्माण विभाग सो रहा है। जी हां, एक ऐसा ही मामला विकास खण्ड मुरली छ्परा में सामने आया है।ग्राम पंचायत इब्राहिमाबाद में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर काफी दिनों से अवैध अतिक्रमण है, जिसको हटाने के लिए इब्राहिमाबाद निवासी रमेश सिंह समेत कई ग्रामीण पिछले छः माह से लगातार प्रयासरत है। ग्रामीण उप जिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व पुलिस थाने का चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग की जमीन अवैध अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रही है।
इधर, रमेश सिंह की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग ने उप जिलाधिकारी बैरिया व कोतवाल बैरिया से अतिक्रमण हटवाने के लिए सहयोग मांगा था। लेकिन सब कुछ उपलब्ध होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग यह कह कर अतिक्रमण हटाने का काम टाल दिया कि अभी जेसीबी नहीं मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। लेकिन उसका असर बैरिया में नहीं दिखाई दे रहा है। आखिर लाखों रुपए की लोक निर्माण विभाग की जमीन अवैध अतिक्रमण से कब मुक्त होगी।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने पूछे जाने पर बताया कि जब भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आएंगे, उनके साथ राजस्व टीम व पुलिस जाएगी और अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments