बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बैसहां में करंट की चपेट में आने से एक हलवाई की मौत हो गयी। गुरुवार की रात हुई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के उदहां गांव निवासी मनोज वर्मा (30) बैसहां निवासी पिंटू गुप्ता की मिठाई की दुकान पर हलवाई का काम करते थे। गुरुवार की देर मनोज वर्मा का शव हैंडपम्प पर पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments