बैरिया, बलिया। बलिया-छपरा रेलखंड पर स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के पास एक अज्ञात युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : बलिया : इन चार थानों में 26 जून को होगी लावारिस वाहनों की नीलामी, साक्षात्कार 20 को
रविवार की देर रात उक्त युवती किसी ट्रेन से कट गई है। वह लाल रंग का ट्राउजर, ब्लू व सफेद रंग का चेकदार टॉप पहनी हुई है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सोमवार की सुबह पुलिस को सुरेमनपुर स्टेशन मास्टर द्वारा मेमो पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है।
0 Comments