बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के सिहाचंवर गांव में मामूली विवाद में दबंगों ने राजमंगल गुप्ता समेत तीन लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी। दबंगों ने महिला को भी नहीं छोड़ा। गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने राजमंगल को बीएचयू रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं, मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार के लोग दहशत में है।
यह भी पढ़ें : बलिया में Road Accident : बाइकों की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर
बताया जा रहा है कि सिहाचंवर निवासी राजमंगल गुप्ता (42) और गांव के ही एक दबंग के बीच मामूली जमीन को लेकर विवाद था। आरोप है इसी विवाद में दबंगों ने शुक्रवार को राजमंगल गुप्ता, शिवमंगल गुप्ता तथा कृष्णावती देवी (34) पत्नी राजमंगल गुप्ता की बुरी तरह पिटाई कर दी। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने राजमंगल को बीएचयू रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बीएचयू ले गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्रीधर पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी थी। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, लिहाजा पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments