To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : 24 घंटे में आकाशीय बिजली से चार की मौत, महिला झुलसी

बलिया। झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 24 घंटे के अंदर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक वृद्घा झुलस गयी। झुलसी वृद्धा का उपचार चल रहा है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रामपुर निवासी संतोष बारी (27) पुत्र पारस बारी, बैरिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी राम भजन शाह, सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मुइया गांव निवासी रमेश सिंह (40) पुत्र चंद्रशेखर सिंह तथा नगरा थाना क्षेत्र के अतरौल करमौता गांव निवासी बब्बन राजभर (60) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, बुधवार को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अतरसुआं गांव के डेरा पर पुरवे में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से शांति देवी (62) पत्नी रामु राम झुलस गयी। चूंकि यह गांव गाजीपुर जनपद के सीमा से सटा है। इसलिए परिजन उन्हें सीमावर्ती पाली गांव स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहां इलाज चल रहा है।  

बज्रपात से दो भैंस की मरी

नरहीं थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो किमती भैंस की मौत हो गई। बुधवार को इच्छा चौबे का पूरा गांव निवासी बीरबल यादव एवं गोपाल यादव की भैंस गांव के सामने दियारे में चरने के लिए गई थी। सुबह गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों भैंसों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि दोनों भैंसों की किमत एक लाख से अधिक थी। 


रोहित सिंह मिथिलेश

Post a Comment

0 Comments