बलिया। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा आम जनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ सिकंदरपुर थाना अन्तर्गत पड़ने वाले प्रमुख बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया।
इस दौरान आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग की गई। भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए लोगों व दुकानदारों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान एसडीएम व क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर, प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 Comments