To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : डीएम के सख्त रुख के बाद एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड, ये रही वजह

बलिया। जनशिकायतों के समाधान करने में गलत रिपोर्ट लगाकर निस्तारित करने वालों पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सख्त रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है। सदर तहसील क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के लेखपाल अक्षय कुमार सिंह को गलत रिपोर्ट लगाने पर गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम सदर जुनैद अहमद ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। 

दरअसल, गांव के ही संजीत कुमार तिवारी ने शिकायत की थी कि ग्राम सभा व पंचायत भवन की जमीन पर मुन्ना गोंड ने अवैध कब्जा कर रखा है। इसके बाद लेखपाल अक्षय कुमार सिंह को अवैध कब्जा हटवाने को निर्देशित किया गया। लेखपाल ने जांच के बाद यह रिपोर्ट लगाया कि ग्राम सभा व पंचायत भवन की जमीन अतिक्रमण मुक्त है। इसके बाद इस मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर इंद्रभान तिवारी से भी कराई गई तो पंचायत भवन की जमीन पर मवेशी बांधकर कब्जा बना हुआ पाया गया। इस प्रकार लेखपाल की रिपोर्ट व आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण फर्जी निकला। इस गम्भीर लापरवाही पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के सख्त रूख के बाद एसडीएम जुनैद अहमद ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments