बलिया। वजन बढ़ाने वाला गुड हेल्थ आयुर्वेदिक कैप्सूल लोगों के सेहत के लिए खतरा बन गया है। ऐसे में शासन ने कैप्सूल की बिक्री पर रोक लगा दी है। आदेश आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस कैप्सूल की बिक्री बंद करने का फरमान जारी कर है। यही नहीं, कहा कि अगर किसी भी मेडिकल स्टोर पर कैप्सूल की बिक्री होते हुए मिली तो उस पर सख्त कार्रवाई के साथ ही सेंपल जांच को भेजा जाएगा।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुड हेल्थ कैप्सूल वजन बढ़ाने के नाम पर बेची जा रही है। कुछ दिनों पहले लखनऊ में इस कैप्सूल का सैंपल लेकर जांच कराई गयी थी। औषधि में परीक्षण के उपरान्त (स्टीरॉयड) की मात्रा पाई गयी है। उन्होंने जनपद के समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिया कि अगर किसी भी मेडिकल स्टोर पर गुड हेल्थ कैप्सूल की बिक्री की जा रही है तो उसे तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया जाए। नहीं तो पकड़े जाने पर कार्रवाई तय है।
0 Comments