बलिया। केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत सेना में मात्र चार वर्ष की भर्ती किये जाने की योजना लागू करने की घोषणा से युवा बेरोजगारों का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा। भर्ती के लिए विभिन्न गांवों में तैयारी करने वाले युवा डेहरी मोड़ पर एकत्र हो गये। जहां से पूर्वाह्न रक्षा मंत्री भारत सरकार को संबोधित पत्रक एसडीएम को देने के लिए तिरंगा झंडा के साथ दौड़ते हुए तहसील मुख्यालय के लिए नारेबाजी करते हुए निकल पड़े। इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें रसड़ा दूरसंचार केंद्र के पास ही रोक लिया। वहां युवा बेरोजगार नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही धरने पर बैठकर एसडीएम को पत्रक देने की शर्त रखे। इस पर तत्काल वहां एसडीएम रसड़ा सर्वेश कुमार यादव पहुंच गए। जिनके समझाने बुझाने पर उन्होंने मांग पत्र एसडीएम को सौंप अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। पत्रक के माध्यम से उन्होंने सरकार से सेना में भर्ती हेतु घोषित की गई नयी योजना अग्निपथ जिसमें केवल 4 वर्ष तक के लिए ही भर्ती लिया जाना है, उसे निरस्त कर पूर्व की भांति पूर्णकालिक भर्ती प्रक्रिया को बहाल करने, कोविड के कारण प्रभावित युवाओं को भर्ती में दो वर्ष की छूट देने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि मांगो पर अमल नहीं किया गया तो भविष्य में स्थिति और विस्फोटक हो जाएगी। पत्रक देने वालों में विकास सिंह, पंकज कुमार सिंह, अजीत साहनी, प्रदीप, शंकर, राकेश कुमार, छट्ठू, प्रमोद, चन्दन कुमार, पवन सिंह, गोलू शर्मा, मुकेश राजभर आदि युवा शामिल रहे।
0 Comments