बलिया। सहतवार पुलिस ने प्राण घातक हमला करने वाले अभियुक्त दिनेश तिवारी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित एक कुल्हाड़ी बरामद भी किया है।
यह भी पढ़ें : बलिया : शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने उठाई बकाया मानदेय भुगतान की आवाज, डीएम को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि अभियुक्त बहुआरा निवासी दिनेश तिवारी पुत्र स्व. अवधेश तिवारी दो सगे भाई हैं। छोटा भाई सूरत में पत्नी के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पिता मिलिट्री से रिटायर थे, जिनकी काफी पहले मृत्यु हो चुकी है। अभियुक्त दिनेश तिवारी बूढ़ी मां के साथ घर में अकेले रहता था और मां की पेन्शन से घर का खर्च चलता था। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो शराब पीने का आदी है। बंटवारे की बात को लेकर दिनेश तिवारी पुत्र स्व. अवधेश तिवारी ने अपने सगे भाई उमेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से वार कर दिया। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स द्वारा पीडिता किरण तिवारी को जिला चिकित्सालय बलिया में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले में पीडिता के भतीजे रोहित कुमार पाण्डेय पुत्र अनिल कुमार पाण्डेय (जनाडी, थाना दुबहड़) की तहरीर पर पुलिस ने धारा 504/307 भादवि पंजीकृत किया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि सागर कुमार रंगू, कां. परमेन्द्र मौर्य व मनोज कुमार शामिल रहे।
0 Comments