बैरिया, बलिया। विकास खण्ड मुरलीछपरा अंतर्गत सोनकीभाट की प्रधान सावित्री देवी और उनके पति ओमप्रकाश गोड़ व ग्राम पंचायत अधिकारी पर विकास कार्यो में अनियमितता व भेदभाव का आरोप लगाते हुए गांव निवासी श्रीमती लीलावती सिंह व सुखदेव सिंह ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर जांच व उचित कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : बलिया डीएम का तेवर तल्ख, ठेकेदार पर गिरी दो लाख की गाज ; जानें वजह
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ग्राम प्रधान का कार्य उनके पति देखते है, जो काफी भेदभाव करते है। प्रार्थी स्वयं काफी गरीब है और शौचालय बनवाने का आग्रह किया, किन्तु उन्होंने धन उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर टाल दे रहे है। वहीं, गांव के ही सम्पन्न लोगों को एक से अधिक शौचालय परिवार के सदस्यों के नाम पर बनाया गया है, जो जांच करने पर स्पष्ट हो जाएगा।
सुखदेव सिंह ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नही हुई तो ब्लाक परिसर में आमरण अनशन पर बैठेंगे। दूसरी तरफ प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोड़ का कहना है कि शौचालय की सूची में शिकायतकर्ता का नाम है। धन उपलब्ध होते ही उनका शौचालय बनवा दिया जाएगा।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments