बलिया। सिकंदरपुर पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। बता दें कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा निवासी पुष्कर राय "मोनू" द्वारा एक धर्म विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर मंगलवार को विवादस्पद टिप्पणी की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुष्कर राय 'मोनू' द्वारा बार-बार सोशल मीडिया के जरिए सम्प्रदाय विशेष के प्रति टिप्पणी की जा रही थी। जिसकी पूर्व में शिकायतें मिल चुकी हैं। आगामी महावीरी झंडा जुलूस को देखते हुए धारा 295, 153, 63आईटी एक्ट के तहत इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments